 सिडनी : आस्ट्रेलियाई पुरूष हाकी टीम के स्टार स्ट्राइकर डेस एबोट ने घुटने की चोट के कारण इस महीने होने वाले लंदन ओलंपिक की हाकी प्रतियोगिता से हट गए हैं। हाकी आस्ट्रेलिया ने एबोट की जगह रसेल फोर्ड को टीम में शामिल किया है।
स्थानीय अखबार ‘सिडनी हेराल्ड’ के अनुसार आस्ट्रेलियाई हाकी टीम के कोच रिक चार्ल्सवर्थ ने कहा कि यह सबसे मुश्किल चीज थी। हम जातने हैं कि एबोट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है लेकिन घुटने की चोट के कारण ऐसा करना पड़ा और हालात को देखते हुए रसेल फोर्ड बेहतर विकल्प था। आस्ट्रेलियाई टीम लंदन में स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदार है ।
टीम ने कोच चार्ल्सवर्थ की अगुवाई में 2010 विश्व कप जीता था, पिछली चार चैम्पियंस ट्राफी जीत से में तीन खिताब अपने नाम किए। वर्ष 1980 के बाद से टीम प्रत्येक ओलंपिक में शीर्ष चार में रही है जिसमें 2004 में उसने स्वर्ण पदक जीता था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 17:20
|