 लंदन : फ्रांस के तैराक यान्नीक एगनेल ने लंदन ओलम्पिक खेलों में सोमवार को पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। एंगनेल शुरुआत से ही सबसे आगे रहे और उन्होंने यह रेस एक मिनट 43.14 सेकेंड में पूरी की। वहीं स्पर्धा का रजत पदक दो तैराकों ने जीता। दक्षिण कोरिया के ताएइवान पार्क और चीन के यांग सन दोनों ने यह रेस एक मिनट 44.93 सेकेंड में पूरी की।
एगनेल ने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मेरे पास रेस की कोई योजना नहीं थी और यह मेरी उम्मीदों और अपेक्षाओं से अधिक है। यह एगनेल का दूसरा स्वर्ण पदक है, इससे पहले वह रविवार को हुई 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में भी सोना जीत चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 18:24
|