लंदन : भारत की महिला निशानेबाज हिना सिद्धू और अन्नुराज सिंह को लंदन ओलम्पिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी है। रविवार को रॉयल ऑर्टिलरी बैरैक्स रेंज में आयोजित इस स्पर्धा मेंसिद्धू कुल 382 अंकों के साथ 12वें स्थान पर रहीं जबकि अन्नुराज सिंह 378 अंक जुटाकर 23वें स्थान पर रहीं।
सिद्धू ने पहले राउंड में 93, दूसरे राउंड में 97, तीसरे राउंड में 97 और चौथे राउंड में 95 का स्कोर किया। उधर, अन्नुराज ने पहले राउंड में 94, दूसरे में 96, तीसरे में 97 और चौथे में 91 का स्कोर बनाया।
चीन की वेनजुन गो ने 388 अंकों के साथ क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान हासिल किया। इस राउंड से कुल आठ खिलाड़ी आगे बढ़ीं। दूसरे स्थान पर यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच (387) रहीं जबकि सेलिन गोबरविल (387) को तीसरा स्थान मिला। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 15:59
|