कोलकाता : ओलंपिक से पहले दबाव को कम करने के लिये भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने अभिषेक बच्चन और अजय देवगन की कामेडी फिल्म ‘बोल बच्चन’ देखी ।
दूसरा ओलंपिक खेलने जा रही बोंबायला देवी ने कहा , हमें प्रयोग करना पसंद है । फिल्में देखना इसमें से एक है । संजीदा होने का कोई मतलब नहीं है । लंदन जाने से पहले कामेडी फिल्म देखने से माहौल हलका हो जायेगा । हम लड़ते भी हैं ।’’ उसने यह भी कहा कि यह लड़ाई दो मिनट से ज्यादा नहीं चलती ।
बोंबायला ने कहा , चेक्रोवोलु स्वुरो तुनकमिजाज है लेकिन जल्दी ही उसका गुस्सा ठंडा हो जाता है जबकि दीपिका कुमारी कभी बहस नहीं करती । वह हमेशा चुपचाप सुनती है । आम तौर पर लड़ाई दो मिनट में खत्म हो जाती है ।’’ जून 2011 से साथ खेल रही टीम के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्छा है ।
बोंबायला ने कहा ,‘‘ हमारे पास ओलंपिक की तैयारी के लिये काफी समय था । टीम में कोई सीनियर जूनियर का भेदभाव नहीं है । हम एक परिवार की तरह है ।’’ बीजिंग ओलंपिक खेल चुकी इस तीरंदाज की भूमिका फिनिशिंग शाट देने की रहेगी । उसने बताया ,‘‘ हमने एक तारतम्य बनाया है जिसमें दीपिका पहला शाट लेगी । उसके बाद स्वुरो की बारी होगी और मेरा काम फिनिशिंग का रहेगा । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:58
|