लंदन : लंदन ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में मशहूर पॉप स्टार अपना जलवा बिखेरेंगे। स्पाइस गर्ल्स और द हु इन पॉप स्टार ग्रुप में अहम होंगे। हालांकि आयोजकों ने समारोह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ब्रिटिश मीडिया को इसके बारे में जानकारी मिली है।
निदेशक डेविड अर्नाल्ड ने डेली टेलीग्राफ से कहा, उद्घाटन समारोह शादी था तो अब शादी का रिसेप्शन होगा । द हु, जार्ज माइकल, म्यूज और एड शीरन सभी ने कहा कि है वे समापन समारोह में हिस्सा लेंगे जिसमें पिछले पांच दशक के 30 ब्रिटिश हिट गानों पर परफार्मेंस भी शामिल है। पेट शाप बायज, एनी लेनोक्स और फैटबॉय स्लिम भी लोगों का मनोरंजन करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 17:24
|