लंदन : विश्व डोपिंग विरोधी एजेंसी वाडा ने ओलम्पिक इतिहास के अब तक के सबसे कड़े अभियान के तहत लंदन ओलम्पिक से पहले 107 खिलाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया है। एजेंसी के अध्यक्ष जॉन फाहे ने बुधवार को घोषणा की कि पॉजीटिव परीक्षणों का पर्दाफाश मध्य जून तक चली छह महीने की कार्रवाई के दौरान किया गया है।
फाहे ने कहा कि अगर उनकी महत्वकांक्षा भी ओलम्पिक में आने की थी, तो मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि वह हमसे लंदन ओलम्पिक में नहीं जुड़ेंगे। एजेंसी ने किसी भी एथलीट की पहचान और राष्ट्रीयता का खुलासा नहीं किया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) तीन महीनों तक चलने वाले इस आयोजन में स्थानीय आयोजक समिति के साथ मिलकर डोप टेस्ट की जिम्मेदारी को निभाएंगी।
आईओसी ने कहा कि उन्होंने खेलों से पहले और और प्रतियोगिताओं के दौरान 5,000 परीक्षण करने की योजना बनाई है। सभी पदक विजेताओं और प्रतियोगिता में पांचवे स्थान से नीचे रहने वाले एथलीटों के लिए डोप टेस्ट से गुजरना अनिवार्य होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 19:22
|