लंदन : ओलम्पिक खेलें के इतिहास में आज भारत ने कुल 21वां पदक जीता । भारत ने हाकी में 11 पदक जीते हैं जबकि आज गगन नारंग ने निशानेबाजी स्पर्धा में देश को तीसरा पदक दिलाया। इसके बाद कुश्ती और एथलेटिक्स में भारत ने दो दो पदक जीते हैं ।
ओलंपिक में अब तक भारत को मिलें पदकों की स्थिति इस प्रकार है। हाकी 8 1 2 11 निशानेबाजी 1 1 1 03 एथलेटिक्स 0 2 0 02 कुश्ती 0 0 2 02 भारोतोलन 0 0 1 01 टेनिस 0 0 1 01 मुक्केबाजी 0 0 1 01 कुल 9 4 8 21 नोट:इस तालिका में प्रिचार्ड के वे दो रजत पदक शामिल हैं जो 1900 में पेरिस में कोलकाता में जन्में ब्रिटिश मूल के एथलीट नार्मन प्रिचार्ड ने जीते थे लेकिन इनको लेकर अब भी विवाद है।
भारत ने तब आधिकारिक तौर पर ओलंपिक में भाग नहीं लिया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इन दो पदकों को भारत के नाम पर जोड़ रखा है। दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स संघों के महासंघ (एआईआईएफ) इन्हें ब्रिटेन के पदक मानता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 20:09
|