हैदराबाद : भारतीय निशानेबाज गगन नारंग के 2012 लंदन ओलम्पिक में भारत की झोली में पहला पदक डालने के बाद उनके प्रफ्फुलित पिता बीएस नारंग ने कहा कि यह जीत उनके बेटे को और पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
नारंग के पिता ने कहा कि अब, मैं उसे अगली स्पर्धा की तैयारी करने के लिए कहूंगा। मैं उससे कहूंगा अभी और पदक जीतने हैं।
नारंग लंदन ओलम्पिक में दो अन्य स्पर्धाओं- 50 मीटर एयर राइफल प्रोन और थ्री पोजिशंस में भाग लेंगे। ये स्पर्धाएं तीन और छह अगस्त को होंगी। नारंग ने सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। नारंग ने क्वालीफीकेशन राउंड में 598 और फाइनल राउंड में 103.3 अंक जुटाए।
बीएस नारंग ने पत्रकारों से कहा कि हमने स्वर्ण की उम्मीद की थी, लेकिन अभी यही बहुत बड़ी उपलब्धि है। उसके पास ओलंपिक पदक की कमी थी। अब उसे इसे पा लिया। यह उसे भविष्य की स्पर्धा के लिए प्रोत्साहित करेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 19:22
|