बीजिंग : चीनी जनता और मीडिया ने युवा तैराकी सनसनी ये शिवेन का समर्थन करते हुए पश्चिमी मीडिया पर लंदन ओलंपिक में शिवेन के प्रदर्शन को डोपिंग के आरोपों से कमतर करने के प्रयास का आरोप लगाया।
सरकारी ‘ग्लोबल मीडिया’ अखबार ने एक विदेशी संवाददाता द्वारा चीनी एथलीटों पर की गई टिप्पणी के जवाब में आज अपने संपादकीय में कहा, गलत भाषा के जरिये एक युवा लड़की को चुनौती देने पर किसी पत्रकार को गर्व नहीं करना चाहिए। ये शिवेन को ध्यान में रखकर भी यह गलत है।
इस संवाददाता ने कहा था कि चीनी खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए रोबोट की तरह प्रशिक्षण दिया जाता है। शिवेन ने लंदन ओलंपिक में महिलाओं के 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में नया विश्व रिकार्ड बनाकर स्वर्ण जीता था। जिसके बाद उनके इस प्रदर्शन को लेकर डोपिंग का संदेह जताया गया था।
उधर चीनी प्रशंसकों ने शिवेन के समर्थन में माइक्रोब्लागिंग साइटों पर कई टिप्पणियां कीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 18:11
|