 लंदन : पूर्व विश्व रिकार्ड धारक असाफा पावेल जमैका की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि ग्रोइन की चोट के कारण वह बाकी बचे पूरे सत्र के लिए बाहर हो गए हैं।
उनतीस वर्षीय पावेल को रविवार को 100 मीटर के फाइनल के दौरान यह चोट लगी थी जब वह लड़खड़ाते हुए दौड़ पूरी करने के बाद आठवें और अंतिम स्थान पर रहे थे।
पावेल ने ट्वीट किया, ‘मुझे भरोसा है कि टीम जमैका चार गुणा 100 मीटर रिले में शानदार प्रदर्शन करेगी। उसकी हौसलाअफजाई में मेरा साथ दें।’ जमैका की रिले टीम बीजिंग 2008 खेलों की चैम्पियन है जहां जमैका के फर्राटा खिलाड़ियों ने धाक जमाई थी और उसेन बोल्ड ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ जीती थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 19:32
|