लंदन : भारत के जॉयदीप करमाकर ने लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की 50 मीटर प्रोन रायफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं लेकिन लंदन में भारत को एकमात्र कांस्य पदक दिलाने वाले गगन नारंग चूक गए हैं।
करमाकर ने 50 निशानेबाजों के क्वालीफाइंग दौर में 595 अंक हासिल किए और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। दूसरी ओर गगन 593 अंक ही हासिल कर सके। वह 50 निशानेबाजों के बीच18वें स्थान पर रहे।
करमाकर ने शूटऑफ में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल के लिए जगह बनाने वाले आठ निशानेबाजों में से सातवें स्थान पर रहे। करमाकर ने शूटऑफ में चौथा स्थान हासिल किया।
बेलारुस के सर्गेइ मार्तिनोव ने क्वालीफाइंग में 600 अंक हासिल करके विश्व रिकार्ड की बराबरी की। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 16:51
|