लंदन : बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल तथा मुक्केबाज विजेंदर सिंह और जय भगवान ने लंदन ओलंपिक में पहले दिन के आखिरी क्षणों और दूसरे दिन भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ाई लेकिन आज यहां अन्य स्पर्धाओं में अधिकतर खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगी।
विजेंदर ने पहले दिन रात को अपने अभियान की शानदार शुरूआत करके मिडिलवेट (75 किलो) वर्ग में कजाखस्तान के डानाबेक सुखानोव को 14-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी तरफ से जय भगवान ने लाइटवेट (60 किग्रा) में सेशेल्स के आंद्रिक एलिसोप को 18-8 से पराजित करके पदक की उम्मीद बनाए रखी।
बैडमिंटन के साइना ने अपने अभियान का जोरदार अंदाज में आगाज किया। उन्होंने महिला एकल के ग्रुप ई के मैच में स्विट्जरलैंड की सबरीना जाक्वेट को केवल 22 मिनट में 21-9, 21-4 से पराजित किया।
भारत को मिश्रित युगल में हालांकि फिर से निराशाजनक खबर मिली। ज्वाला गुटा और वी दीजू को पदक के दावेदारों में माना जा रहा था लेकिन य भारतीय जोड़ी अपने दूसरे लीग मैच में भी हार गयी।
ज्वाला और दीजू को डेनमार्क के थामस लेबोर्न और कामिला राइटर से 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा और वह अब पदक की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 09:56
|