लंदन : खाली पड़ी दर्शक दीर्घाओं से परेशान लंदन ओलंपिक के आयोजकों ने कहा है कि पहले तीन दिन 21 लाख लोगों ने स्टेडियम में स्पर्धायें देखी ।
आयोजकों ने कहा कि शनिवार को 86 प्रतिशत टिकटधारी मौजूद थे जबकि रविवार को यह संख्या 92 प्रतिशत थी और सोमवार को 88 प्रतिशत हो गई ।
करीब 856000 दर्शकों ने शनिवार की स्पर्धायें देखी । रविवार को यह आंकड़ा 900000 हो गया जब पुरूष फुटबाल के आठ मुकाबले खेले गए थे । महिला साइकिलिंग के रूट पर 300000 लोग मौजूद थे ।
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की तरह ओलंपिक में भी कई स्पर्धाओं में दर्शक दीर्घायें खाली रहने के कारण विवाद गर्मा गया है । आयोजकों के लिये इसकी सफाई देना मुश्किल हो गया है ।
पहले दो दिन तैराकी स्पर्धाओं के आयोजन स्थल पर करीब एक लाख 20000 सीटें खाली पड़ी रही ।
जिम्नास्टिक, टेनिस, तैराकी में सीटे खाली है जबकि आम जनता केा बताया जा रहा है कि टिकटें बिक चुकी है ।
अब आयोजक सैनिकों और छात्रों के जरिये सीटों को भरने की सोच रहे हैं । कई स्पर्धाओं में तो आम जनता को मुफ्त प्रवेश देने के बारे में सोचा जा रहा है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 17:20
|