रियो डी जेनेरियो : लंदन ओलंपिक की तैयारी के लिए खेले गए एक अभ्यास मैच में उरूग्वे के सोरेज ने चिली के खिलाफ गोलों की हैट्रिक जमा दी। लिवरपूल के सोरेज के तीन और और नापोली की ओर से खेलने वाले एडिंसन कावेनी के दो गोलों की बदौलत उरुग्वे ने चिली पर 6-4 से जीत हासिल की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मालडोनेडो में खेले गए इस मैच में पूरी तरह से आक्रामक फुटबाल का नजारा देखने को मिला। शुरुआत में चिली ने 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन उरूग्वे की ओलंपिक फुटबाल टीम के 23 साल के ऊपर तीनों खिलाड़ियों सोरेज, कावानी और अरेवालो इयोस ने मैच का पांसा पलट दिया।
साल 1924 और 1928 में ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीतने वाली उरुग्वे की टीम को लंदन ओलंपिक में ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसके साथ ब्रिटेन, सेनेगल और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें भी हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 14:48
|