लंदन : रिकॉर्ड सातवीं बार विंबलडन खिताब जीतने वाले रोजर फेडरर ने अभी लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में स्विट्जरलैंड का ध्वजवाहक बनने पर फैसला नहीं किया है।
स्विट्जरलैंड ओलंपिक संघ ने फेडरर के सामने लगातार तीसरी बार ध्वजवाहक बनने का प्रस्ताव रखा है लेकिन 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि वह किसी अन्य खिलाड़ी को इसका मौका देना चाहते हैं। फेडरर ने कहा, ध्वजवाहक पर फैसला अगले दस दिन में कर लिया जाएगा। ओलंपिक का उदघाटन समारोह 27 जुलाई को होगा और इसके एक दिन बाद ही टेनिस प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी।
टेनिस के सभी मैच आल इंग्लैंड क्लब में खेले जाएंगे। तीस वर्षीय फेडरर ने कल ब्रिटेन के एंडी र्मे को विंबलडन फाइनल में 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर पीट संप्रास और विलियम रेनशा के सात खिताब के रिकार्ड की बराबरी की थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 9, 2012, 18:10
|