लंदन : चार साल पहले बीजिंग में निशानेबाजी का स्वर्ण जीतकर भारतीय खेल जगत में 'महापुरुष' बने अभिनव बिंद्रा लंदन ओलम्पिक में अपनी उस सफलता को दोहराने में नाकाम रहे। बिंद्रा अपनी पसंदीदा 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सके। क्वालीफीकेशन में वह 594 स्कोर के साथ 16वें स्थान पर रहे।
दूसरी ओर, बीजिंग में नाकामी झेलने वाले गगन नारंग ने इस स्पर्धा में पदक की उम्मीद कायम रखते हुए फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाइ किया। नारंग उन आठ निशानेबाजों में शामिल हैं जिन्हें फाइनल में लक्ष्य भेदना है।
नारंग ने कुल 598 स्कोर हासिल किया और क्वालीफीकेशन में हिस्सा ले रहे 47 निशानेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। इटली के निकोलो कैम्प्रियानी और रोमानिया के एलिन जॉर्ज मोल्दोवियानू ने 599-599 अंक हासिल किए। दोनों ने मौजूदा विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।
फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले अन्य खिलाड़ियों में चीन के तेयाओ वांग (598), बेलारूस के चारहियेका (597), नॉर्वे के मैग्नेस बाकेन (597), नीदरलैंड्स के पीटर हेलेनब्रांड (596) और फ्रांस के एडमंड पियास्की (596) शामिल हैं।
नारंग ने पहली सीरीज में 100, दूसरी में 100, तीसरी में 98, चौथी में 100, पांचवीं में 100 और छठी सीरीज में भी 100 अंक हासिल किए।
दूसरी ओर, बिंद्रा पहली और दूसरी सीरीज में 99-99, तीसरी और चौथी सीरीज में 100-100 अंक जुटाने में सफल रहे लेकिन पांचवीं सीरीज में 99 और छठी सीरीज में 97 अंक ने उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।(एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 15:45
|