पेरिस : लंदन ओलंपिक खेलों के प्रभावशाली उद्घाटन समारोह के बाद आस्कर विजेता निदेशक डैनी बोएल ने कहा कि 2008 बीजिंग ओलंपिक के शानदार उद्घाटन समारोह के बाद इससे बड़ा कार्यक्रम करना असंभव था ।
‘स्लमडाग मिलेनियर’ फिल्म के निदेशक ने कहा कि बीजिंग में उद्घाटन समारोह से भव्य करना असंभव था, जिसने दुनिया को चौंका दिया था । उन्होंने कहा, इसलिये हमने बीजिंग से कुछ अलग करने के बारे में सोचा था । ’ उन्होंने कहा, बीजिंग समारोह बेहतरीन था । बीजिंग तक, जब आप मुड़कर देखोगे तो समारोह की भव्यता में साफ तौर पर बढ़ोतरी हुई । समारोह की भव्यता बढ़ती गयी और आप बीजिंग से ज्यादा बड़ा समारोह नहीं कर सकते ।
बोएल ने कहा, इसलिये बीजिंग खेलों के उद्घाटन समारोह के बाद हम मुक्त हो गये थे । हमने सोचा, बढ़िया । ठीक है । अच्छा है ।’ तब हम इसे कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे । उन्होंने लंदन ओलंपिक उद्घाटन समारोह के बोर में कहा, लंदन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह कम शानदार नहीं था । लेकिन इसमें कुछ नरमी का अहसास था । (दिल्ली)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 10:35
|