बीजिंग: ओलंपिक में जानबूझकर मैच गंवाने पर अयोग्य ठहराई गई चीन की एक शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी यू यांग ने यह खेल छोड़ने की घोषणा की है। उनका कहना है कि उनके सपने टूट चुके हैं।
यू यांग ने कल देर रात माइक्रो ब्लाग ‘वेबो’ पर लिखा, ‘मैं अंतिम बार खेल रही हूं। बैडमिंटन विश्व महासंघ को अलविदा, मेरे प्यारे बैडमिंटन को अलविदा।’
उन्होंने कहा, ‘आपने निर्दयता से हमारे सपने चकनाचूर कर दिये। यह माफ करने योग्य भी नहीं हैं।’ बैडमिंटन विश्व महासंघ ने 26 वर्षीय यू और जोडीदार वांग जियाओली को मैच जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करने का दोषी पाते हुए उन्हें अयोग्य ठहराया। महासंघ के इस फैसले से चीनी खेल समुदाय मकें काफी रोष है। प्रशंसक माइक्रो ब्लागिंग साइटों पर अपना विरोध जता रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 2, 2012, 09:49
|