लंदन: भारतीय युवा मुक्केबाज एल देवेंद्रो सिंह पुरूषों के लाइट फ्लाई (49 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के मुक्केबाज पैडी बार्नेस से हारकर देर रात लंदन ओलंपिक से बाहर हो गये।
बार्नेस ने देवेंद्रो को 23-18 से हराया। देवेंद्रो की हार के साथ ओलंपिक खेलों में भारतीय मुक्केबाजी की चुनौती समाप्त हो गई।
बार्नेस ने देवेंद्रो के खिलाफ पहला और दूसरा दौर क्रमश: 7-5, 10-5 से जीता जबकि भारतीय मुक्केबाज ने तीसरा दौर 8 -6 से अपने नाम किया। देवेंद्रो की तीसरे दौर की जीत उन्हें मैच बचाने में मददगार साबित नहीं हुई और वह मुकाबला कुल 18-23 के स्कोर से हार गये।
इससे पहले महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में आज हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 08:33
|