चंडीगढ : हरियाणा के सोनीपत जिले के छोटे से गांव भैंसवाल कलां में आज भारी उत्सव मनाया गया जब पटाखे ढोल और नृत्य के साथ लंदन ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीत लौटे पहलवान योगेश्वर दत्त का शाही अंदाज में स्वागत किया गया। दिल्ली से करीब 65 किलोमीटर और सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर इस गांव के रहने वाले आमतौर पर जल्दी सोने के लिये चले जाते हैं लेकिन आज छोटे छोटे बच्चों सहित पूरा गांव योगेश्वर के इंतजार में रात भर जागा।
योगेश्वर अपने भाई मुकेश के साथ हवाई अड्डे से विशेष वाहन में तडके गांव वापस आया और जैसे ही योगेश्वर ने अपने गांव की सीमा में प्रवेश किया गांव वालों ने वहीं पर उसको माला पहनाई और फूलों की बरसात की तथा आतिशबाजी की तथा मिठाई बांटी गयी।
योगश्वर की मां ने पूजा की थाली से आरती उतारी और तिलक लगाते हुए अपने पुत्र को गले लगा लिया । पहलवान ने अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और अपना पदक मां को दे दिया । बाद में योगश्वर ने यह ओलम्पिक पदक अपने पिता की तस्वीर के आगे रख दिया जिनका छह साल पहले निधन हो गया था । योगश्वर के परिवार में छोटा भाई और तीन बड़ी बहनें हैं। सबकी शादी हो चुकी है और मां ने बताया कि अब वे योगश्वर की भी शादी करने वाले हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 21:55
|