लंदन : भारतीय नाविक संदीप कुमार और मनजीत सिंह ने पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा के पहले हीट में चौथा स्थान हासिल करते हुए रेपेज राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय टीम ने एटॉन डॉर्नी में रविवार को आयोजित हीट में छह मिनट 56.60 सेकेंड का समय लेते हुए चौथा स्थान हासिल किया और खुद को नॉकआउट दौर की दौड़ में बनाए रखा।
इससे पहले भारत के नाविक स्वर्ण सिंह शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की सिंगल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सिंह ने रेपेज वन में सात मिनट 00.49 सेकेंड समय के साथ पहला स्थान हासिल किया और अंतिम आठ में जगह बनाने में सफल रहे।
तीसरे लेन से शुरुआत करने वाले सिंह को दक्षिण कोरिया के किम डी से कड़ी टक्कर मिली। किम ने सात मिनट 03.91 सेकेंड समय के साथ लेन दो में दूसरा स्थान हासिल किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पेरू के एस्पीलागा अलायजा तीसरे और ट्यूनिशिया के ए.मेजरी चौथे स्थान पर रहे। कैमरन के इटिया दुम्गे को पांचवां स्थान मिला। ये तीनों नाविक अगले चरण में जगह बनाने में असफल रहे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 29, 2012, 17:51
|