लंदन : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख जाक रोगे ने लंदन खेलों पर शुक्रवार केा स्वीकृति की अंतिम मोहर लगाते हुए शहर को खेलों के इस महाकुंभ की मेजबानी के लिए तैयार घोषित किया।
रोगे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आज सुबह हमने एलओसीओजी के साथ बैठक की और संचालन व्यवस्था से जुड़ी सभी चीजों की समीक्षा की और मैं खुशी के साथ कह सकता हूं कि लंदन तैयार है और हमें उद्घाटन समारोह का बेसब्री से इंतजार है।
सात साल की योजना और तैयारियों का अंत शुक्रवार को होगा जब 80000 लोगों की क्षमता वाले ओलंपिक स्टेडियम में ब्रिटेन के आस्कर विजेता निर्देशक डैनी बायल के निर्देशन वाले उद्घाटन समारोह के साथ खेलों की शुरूआत होगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 23:43
|