लंदन : चीन की निशानेबाज यी सिलिंग ने लंदन ओलंपिक का पहला गोल्ड देश की झोली में डाला। उसने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में पीला तमगा जीता। यि ने पोलैंड की सिल्विया बोगास्का को पछाड़ा। चीन की यू डान ने कांस्य पदक जीता।
बीजिंग ओलिंपिक में नंबर वन रहने वाले चीन ने लंदन ओलिंपिक में शानदार आगाज किया है। 10 मीटर एयर राइफल के महिला मुकाबले में यी सिलिंग ने गोल्ड जीता है। कांस्य पदक पर भी चीन ने ही कब्जा जमाया। सिल्वर मेडल पोलैंड के खाते में गया है। 10 मीटर एयर राइफल के महिला मुकाबले में चीन की यी सिलिंग 502.9 प्वाइंट लेकर पहले स्थान पर रहीं। पोलैंड की बोगाका सिल्विया 502.2 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर रही। चीन की डान यू ने 501.5 प्वाइंट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 17:18
|