लंदन : ग्रेट ब्रिटेन महिला हाकी टीम की कप्तान केट वाल्श के टूटे जबड़े की आज सर्जरी हुई।
वाल्श रविवार को ओलम्पिक हाकी मुकाबले में जापान के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। ग्रेट ब्रिटेन ने यह मैच 4-0 से जीत लिया। इस मैच के दौरान उनके जबड़े पर गलती से स्टिक लग गई थी।
उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था और बाद में अस्पताल ले जाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 20:52
|