लंदन : मलेशिया की एक महिला निशानेबाज आठ महीने की गर्भवती है लेकिन इसके बावजूद वह आज यहां लंदन ओलंपिक खेलों में दस मीटर एयर रायफल की स्पर्धा में अपना भाग्य आजमाएंगी। नूर सुरयानी मोहम्मद तायबी सितंबर में बच्चे को जन्म देंगी।
उन्होंने जब ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया तब उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली है। बच्चा अब हाथ पांव चलाने लग गया है और तायबी इसको महसूस करती हैं लेकिन उन्हें उम्मीद है कि स्पर्धा के दौरान बच्चा उन्हें परेशान नहीं करेगा।
तायबी ने ओलंपिक समाचार सेवा से कहा, मैं लंबी सांस लूगी और खुद को शांत बनाये रखने की कोशिश करूंगी। मैं बच्चे से कहूंगी, ‘अच्छा व्यवहार करो और मम्मी को निशानेबाजी में मदद करो।’ वह समझदार है और समझ जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 11:59
|