ज़ी न्यूज ब्यूरो
लंदन: लंदन ओलंपिक में आज जिन मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी वह इस प्रकार है:<br/> बैडमिंटन: महिलाए एकल मैच के क्वार्टर फाइनल में भारत की सायना नेहवाल डेनमार्क की टिने बाउन से भिड़ेगीं पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल: भारत के पारुपली कश्यप और मलेशिया के ली चॉन्ग वेई से मुकाबला होगा।
बॉक्सिंग: पुरुष वर्ग 60 किलोग्राम: भारतीय खिलाड़ी जय भगवान कजाकिस्तान के गनी से भिड़ेंगे। पुरुष वर्ग 75 किलोग्राम: विजेंदर सिंह अमेरिका के टेरेल गौसा से भिड़ेंगे।
शूटिंग: पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मुकाबले में विजय कुमार पर सबकी निगाहें है। पुरुष डबल ट्रैप में आज रंजन सोढी पर सबकी नजर रहेगी।
टेनिस : मिश्रित युगल: लिएंडर पेस-सानिया मिर्जा का मुकाबला सर्बिया के नेनाद जिमोंजिक-एना इवानोविक से होगा।
First Published: Thursday, August 2, 2012, 11:38
|