नई दिल्ली : बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को लंदन ओलंपिक के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया है। इसकी घोषणा रविवार को यहां भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने की।
मल्होत्रा ने यहां भारतीय दल के लिए ‘रवानगी’ कार्यक्रम में कहा, हमने सुशील कुमार को लंदन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए चार खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा था, जिसमें महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और इन्हीं खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी शामिल थे।
मल्होत्रा ने कहा, पेस को पहले भी ओलंपिक में भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया जा चुका है जबकि अभिनव और विजेंदर की अगले दिन स्पर्धायें हैं। इसलिए सुशील को ध्वजवाहक बनाने का फैसला किया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 18:18
|