लंदन : भारत के पहलवान योगेश्वर दत्त लंदन ओलम्पिक की पुरुषों की 60 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा के प्रीक्वोर्टरफाइनल में हार गए। उन्हें रूस के बेसिक कुदुखोव ने 3-0 से हरा दिया।
कुदुखोव ने क्वालीफाइंग में प्यूटो रिको के फ्रेंकलिन गोमेज को 3-1 से हराकर अंतिम-16 दौर में जगह बनाई थी। अगर वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहे तो योगेश्वर को रेपेज में खेलने का मौका मिलेगा, जिसके माध्यम से उनके पास कांस्य हासिल करने का अवसर होगा।
योगेश्वर ने शनिवार को क्वालीफाइंग में बुल्गारिया के पहलवान अन्नाटोली गुइडिया को 3-1 से हराया था। गुइडिया के साथ हुए मुकाबले की तहर कुदुखोव को भी पहले दौर में बराबरी पर रोकने के बाद योगेश्वर टॉस हार गए। इसका फायदा उठाकर कुदुखोव ने एक अंक हासिल किया और यह दौर अपने नाम किया।
दूसरे दौर में योगेश्वर ने आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश की लेकिन पूर्व विश्व विजेता कुदुखोव ने उनकी एक न चलने दी और दो अंक बटोरकर मुकाबला अपने नाम किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 11, 2012, 23:05
|