लंदन : ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा और लैशराम बोंबायला देवी महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व में मैक्सिको की रोमन एडा से 2-6 से हारकर प्री क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गईं।
बोंबायला ने पहले दौर के मुकाबले में यूनान की इवांजेलिया सारा को 6-4 से हराया था।
व्यक्तिगत वर्ग में बेस्ट आफ फाइव सेट होते हैं जिसमें हर सेट में तीन तीर मिलते हैं। सेट जीतने वाले को दो अंक दिये जाते हैं, चाहे अंतर कितना भी हो।
एडा के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल में स्कोर 107.93 था। बोंबायला चौथे सेट में एक तीर पर निशाने से पूरी तरह चूक गई और उसका स्कोर स्कोर रहा। मैक्सिको की तीरंदाज सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं थी लेकिन बोंबायला का प्रदर्शन ही अच्छा नहीं रहा।
पहले दौर में पांच बार 10 का स्कोर करने के बाद वह अगले दौर में दो बार ही परफेक्ट स्कोर कर सकी। एडा ने पहले ही सेट में तीन बार परफेक्ट 10 लगाया। अन्य दो सेट में 26 और 27 स्कोर करके उसने जीत दर्ज की। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 20:04
|