नई दिल्ली : लोकसभा ने आज लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों विजय कुमार, गगन नारंग और साइना नेहवाल को उनकी सफलता पर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मॉनसून सत्र के पहले दिन आज लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लंदन ओलंपिक में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले विजय कुमार, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य लाने वाले गगन नारंग और बैडमिंटन में देश को कांस्य पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल के प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी।
सदस्यों द्वारा मेजें थपथपाने के बीच मीरा कुमार ने कहा, इन खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से देश में भविष्य में और भी खिलाड़ी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि सदन इन खिलाड़ियों को और भारतीय ओलंपिक दल को उनके भविष्य के लिए मेरे साथ शुभकामनाएं देगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 8, 2012, 20:50
|