अंतरराष्ट्री य बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े


नई दिल्ली : पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाले पेट्रोलियम आयोजन एवं विश्लेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा इंडियन बॉस्केट के लिए बुधवार को प्रकाशित दर सूची के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 26 जून को बढ़कर 90.75 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई। बताया गया है कि कारोबारी दिवस 25 जून को कच्चे तेल की कीमत 89.39 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी।

रुपये के संदर्भ में 26 जून को कच्चे तेल का मूल्य बढ़कर 5179.10 रुपये प्रति बैरल हो गया, जबकि 25 जून को यह मूल्य 5053.22 रुपये प्रति बैरल था। 26 जून को विनिमय दर के अनुसार रुपये का मूल्य प्रति अमेरिकी डॉलर 57.07 रुपये हो गया, जबकि 25 जून को यह 56.53 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 28, 2012, 13:30

comments powered by Disqus