Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 22:47
नई दिल्ली : भारतीय ब्रांड को बढ़ावा देने के इरादे से सरकार ने आज देश में निर्मित वस्तुओं को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्थित शुल्क मुक्त दुकानों पर यात्रियों को बेचने की अनुमति दे दी।
यहां जारी अधिसूचना के अनुसार, ‘अब बाहर से यहां आने वाले यात्रियों को शुल्क मुक्त आयातित वस्तुएं या शुल्क मुक्त स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की अनुमति होगी। यह अनुमति स्वीकार्य सामान भत्ता के अंतर्गत होगी।’ अधिसूचना के अनुसार बाहर से आने वाले विदेशी यात्रियों या चालक दल के सदस्यों को देश में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्थित शुल्क मुक्त दुकानों से भारत में विनिर्मित उत्पाद खरीदने की अनुमति होगी। यह अनुमति भारत से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिये भी होगी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 22:47