अक्‍टूबर में निर्यात 10.8 फीसदी बढ़ा - Zee News हिंदी

अक्‍टूबर में निर्यात 10.8 फीसदी बढ़ा



नई दिल्ली : देश के निर्यात पर वैश्विक बाजारों की डंवाडोल हालत का असर दिखने लगा है और इसके चालते निर्यात की वृद्धि दर अक्‍टूबर में घट कर मात्र 10.8 प्रतिशत रह गई। चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में निर्यात वृद्धि 46 प्रतिशत रही। आलोच्य माह में निर्यात बढ़कर 19.9 अरब डालर का रहा जबकि आयात में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई जिससे व्यापार घाटा बढ़कर 19.6 अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया।

 

वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर द्वारा मंगलवार को यहां जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्‍टूबर में आयात 21.7 प्रतिशत बढ़कर 39.5 अरब डालर रहा। अप्रैल-अक्‍टूबर के दौरान निर्यात 46 प्रतिशत तक बढ़कर 179.8 अरब डालर पर पहुंच गया। वहीं, इस दौरान आयात 31 प्रतिशत बढ़कर 273.5 अरब डालर रहा। इससे सात महीनों में देश का व्यापार घाटा 93.7 अरब डालर रहा।

 

खुल्लर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि निर्यात की वृद्धि दर अच्छी बनी हुई है और प्रत्येक क्षेत्र में अच्छी वृद्धि दर दर्ज की जा रही है। हालांकि, व्यापार घाटा काफी चिंताजनक स्तर पर है क्‍योंकि इस दर से आप 150 अरब डालर का स्तर टूटता देख सकते हैं।

First Published: Tuesday, November 8, 2011, 17:26

comments powered by Disqus