अगले कुछ दिनों में घटेंगे प्याज के दाम: पवार

अगले कुछ दिनों में घटेंगे प्याज के दाम: पवार

अगले कुछ दिनों में घटेंगे प्याज के दाम: पवारनई दिल्ली : कृषि मंत्री शरद पवार ने आज कहा कि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ भागों से आपूर्ति में सुधार के बाद अगले कुछ दिनों में प्याज की कीमतें कम होंगी। पवार ने यहां एक समारोह के मौके पर कहा, प्याज की समस्या अगले कुछ दिनों में सुलझा ली जायेगी। देश में इसका पर्याप्त स्टॉक है। आने वाले दिनों में आपूर्ति में सुधार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ भागों से नई फसल की आवक 15 फरवरी के बाद शुरु होगी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में पर्याप्त वृद्धि हुई है जिसका कारण उत्पादन में गिरावट की आशंका है। राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा कीमतें दोगुना से ज्यादा बढ़कर 31 रुपये किलो हो गई जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 13 रुपये किलो पर थी।

उत्तर भारत में प्याज कीमतों में वृद्धि के कारण के बारे में पवार ने कहा, मुझे नासिक से कुछ सूचनायें मिली हैं और कुछ व्यापारियों से मैंने बात की है। उनकी शिकायत है कि देश के उत्तरी भाग में प्याज को भेजने के लिए उन्हें रेलवे से वैगन नहीं मिल रहे हैं।

पवार ने कहा, कल इस बिन्दु विशेष पर कैबिनेट सचिव से वार्ता की गई। मुझे उम्मीद है कि वे कुछ निदानात्मक कार्रवाई करेंगे। अगर वैगन उपलब्ध कराये जाते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि स्थिति में नाटकीय परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि नासिक में पिछले साल का स्टाक बचा हुआ है और वहां के व्यापारी बेहतर कीमत की आस में उत्तरी भारत में उस माल को उतारना चाहते हैं।

वर्ष 2012.13 में प्याज के उत्पादन के बारे में पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में प्याज का क्षेत्र गंभीर सूखे के कारण प्रभावित हुआ है। लेकिन राजस्थान, गुजरात और अन्य उत्पादक राज्यों में स्थितियों में पर्याप्त सुधार हुआ है।

मंत्री ने कहा, इसी कारण से पूरे देश में प्याज की उपलब्धता को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिये। राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के अनुसार प्याज खेती के रकबे में 10 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद इस वर्ष प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष के 174 लाख टन के स्तर के करीब रहने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 22:44

comments powered by Disqus