Last Updated: Saturday, January 28, 2012, 08:29
न्यूयार्क: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए अलगे हफ्ते दस्तावेज जमा कर सकती है। कंपनी आईपीओ के जरिये 10 अरब डालर जुटायेगी।
एक अखबार वालस्ट्रीट जर्नल के मुताबिक मार्क जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक ने इस सौदे के लिए निवेश बैंक मॉर्गन स्टैनली को नियुक्त किया है।
इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से अखबार ने लिखा है, ‘फेसबुक अगामी बुधवार को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (सेक) के पास दस्तावेज जमा कर सकती है।’
आईपीओ के अप्रैल और जून के बीच आने की संभावना है। कंपनी आईपीओ के जरिये 10 अरब डालर जुटाएगी जिससे फेसबुक का मूल्यांकन 75 अरब डालर से 100 अरब डालर के बीच हो जाएगा। फेसबुक से करीब 80 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं और इसके कर्मचारियों की संख्या 3,000 है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 28, 2012, 14:01