Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 08:35
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआई) ने कहा कि वह अपने वाहनों की कीमत अगले सप्ताह से बढ़ाने पर विचार कर रही है ताकि रुपए में कमजोरी के असर की भरपाई की जा सके।
कंपनी के प्रबंध कार्याधिकारी (ब्रिकी विपणन) मयंक पारीक ने 11वें ऑटो एक्सपो में संवाददताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी उत्पादों के दाम में वृद्धि की घोषणा अगले सप्ताह करेंगे। इससे रुपए के मूल्य में गिरावट तथा बढ़ती लागत की भरपाई होगी। उन्होंने हालांकि प्रस्तावित कीमत वृद्धि का ब्यौरा नहीं दिया। वहीं जानकार सूत्रों का कहना है कि कंपनी कीमतों में 2-3 प्रतिशत की वृद्धि करने जा रहा है।
रुपए में कमजोरी से उन कंपनियों पर काफी दबाव है जो अपने काफी कल-पुर्जे विदशों से आयात करती हैं। कंपनी सालाना आधार पर लगभग 8,000 करोड़ रुपए मूल्य के कल-पुर्जों का आयात करती है। नवंबर 2011 में ही कंपनी ने अपनी डीजल कारों के दाम 10,000 रुपए तक बढ़ाए थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 14:05