अगस्त में निर्यात 9.7 प्रतिशत घटा

अगस्त में निर्यात 9.7 प्रतिशत घटा

अगस्त में निर्यात 9.7 प्रतिशत घटानई दिल्ली : विदेशों में आर्थिक नरमी के चलते अगस्त में देश का निर्यात 9.7 प्रतिशत घटकर 22.3 अरब डालर पर आ गया। वाणिज्य सचिव एसआर राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात करीब 6 प्रतिशत घटकर 120 अरब डालर रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 127.6 अरब डालर था।

अगस्त, 2012 में आयात 5.08 प्रतिशत घटकर 38 अरब डालर पर आ गया जिससे देश का व्यापार घाटा 15.7 अरब डालर रहा। चालू वित्त वर्ष के प्रथम पांच महीनों में आयात 6.2 प्रतिशत घटकर 191.11 अरब डालर रहा, जिससे समीक्षाधीन अवधि में व्यापार घाटा 71.1 अरब डालर रह गया। राव ने कहा कि व्यापार घाटा काफी नियंत्रण में है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 19:04

comments powered by Disqus