Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 14:20

नई दिल्ली : नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। अजित सिंह की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब जेट एयरवेज और अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज के बीच 2,058 करोड़ रपये के सौदे को लेकर विवाद चल रहा है।
हालांकि, सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात राजनीतिक मुलाकात थी क्योंकि सोनिया गांधी संप्रग की अध्यक्ष है जबकि अजित सिंह का राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है। समझा जाता है दोनों के बीच बातचीत में जेट-एतिहाद सौदा भी चर्चा में आया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी के गुरदास दासगुप्ता, तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी और जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमणियन स्वामी ने सौदे पर आपत्ति जताई है और इनमें प्रत्येक ने अलग अलग प्रधानमंत्री को पत्र लिखे हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसके बाद एक वक्तव्य जारी कर इस तरह के रिपोर्ट को खारिज किया कि सौदे को लेकर सरकार में मतभेद हैं। सरकार ने यह भी कहा कि शेयर (जेट एयरवेज के शेयर एतिहाद को बेचने के) सौदे की फिलहाल जांच की जा रही है।
बयान में कहा गया है कि अबू धाबी और भारत के बीच उड़ानों की अधिकृत संख्या में वृद्धि को ले कर हुए समझौते पर मंत्रालयों के बीच कोई मतभेद नहीं है। अबू धाबी की एतिहाद एयरवेज ने 24 अप्रैल को जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का सौदा 2,058 करोड़ रुपये में किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 14:20