अजीम प्रेमजी को एशियन बिजनेस लीडर्स अवार्ड

अजीम प्रेमजी को एशियन बिजनेस लीडर्स अवार्ड

अजीम प्रेमजी को एशियन बिजनेस लीडर्स अवार्डलंदन : विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी को ‘एशियन बिजनेस लीडर्स अवार्ड’, 2013 से सम्मानित किया गया है। लंदन स्थित एशिया हाउस ने व्यापार के क्षेत्र में प्रेमजी की प्रभावी विश्वसनीयता तथा समाज को दी गयी सेवा के लिये यह सम्मान दिया है।

एशिया हाउस ने आज यहां बयान में कहा, इस वर्ष के पुरस्कार के लिये अजीम प्रेमजी को चुना गया है। प्रेमजी की प्रभावी विश्वसनीयता तथा समाज को दी गयी सेवा के लिये उन्हें इस पुरस्कार के लिये चुना गया है। प्रेमजी को यह पुरस्कार 14 अक्तूबर को लंदन में दिया जाएगा।

इससे पहले, यह पुरस्कार टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा तथा ब्रिटेन के व्यापार और निवेश मंत्री एवं एचएसबीसी होल्डिंग्स समूह के पूर्व चेयरमैन लार्ड स्टीफन ग्रीन को दिया जा चुका है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 20:39

comments powered by Disqus