अटकी योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास होंगे: चिदंबरम

अटकी योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास होंगे: चिदंबरम

अटकी योजनाओं को आगे बढ़ाने के प्रयास होंगे: चिदंबरममुंबई : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि करीब 340 परियोजनाएं किसी न किसी कारण से अटकी पड़ी हैं। उन्होंने इन परियोजनाओं के कार्यान्यवन में आ रही आड़चनें दूर करने की सरकार की प्रति प्रतिबद्धता जताई।

वित्त मंत्री ने यहां बैंकों के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा,‘हम बैंकों और उद्योग के साथ बैठक कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई योजना क्यों अटकी हुई और मैं उसे लिख रहा हूं। मैं अड़चनों को दूर करने की कोशिश करूंगा।’

मंत्री ने कहा कि 125 नई परियोजनाओं समेत 341 परियोजनाएं विभिन्न वजहों से अटकी पड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘बैंकों के साथ हुई इस बैठक का कमसद ऐसी परियोजनाओं की पहचान करना था।’

चिदंबरम ने कहा कि ये परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण, गैस या कोयला आपूर्ति, पर्यावरण मंजूरी, वन मंजूरी और कुछ मामलों में बैंकों की ऋण के पुनर्गठन के प्रति अनिच्छा के कारण अटकी हैं।

मंत्री ने कहा,‘यही चार या पांच वजहें हैं और ये सभी परियोजनाओं पर लागू होती हैं। हमें परियोजना दर परियोजना इससे निपटना होगा।’ चिदंबरम जल्दी ही चेन्नई में भी ऐसी ही एक बैठक करेंगे।

काफी समय से रुकी पड़ी परियोजनाओं की संख्या बढ़ने से चिंतित सरकार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में निवेश संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीआई) की स्थापना की है ताकि बड़ी परियोजनाओं की दिक्कतें दूर की जा सकें।

चिदंबरम ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘सीसीआई की बैठक अप्रैल में होगी। हम 31 तेल एवं गैस परियोजनाओं की मंजूरी पर विचार करने की कोशिश करेंगे। रक्षा एवं पेट्रोलियम मंत्रालय, डीआरडीओ और अन्य ने इस समस्या का समाधान कर लिया है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 17:45

comments powered by Disqus