Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 15:45
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई 26 अगस्त तक टाल दी। भारती सेल्युलर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुनील मित्तल तथा एस्सार समूह के प्रवर्तक रवि रइया ने अदालत को सूचित किया कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
रइया के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने अदालत को बताया कि उच्चतम न्यायालय में यह मामला आज के लिए ही सूचीबद्ध है। निचली अदालत को इस बारे में शीर्ष अदालत के स्पष्टीकरण आनते तक कि क्या सुनवाई पर कोई स्थगन है या नहीं, पर स्थिति साफ करने तक सुनवाई टाल देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चूंकि यह मामला उच्चतम न्यायालय में आज ही पूरा नहीं हो पाएगा, ऐसे में निचली अदालत को कम से कम एक सप्ताह का समय देना चाहिए।
विशेष सीबीआई जज ओपी सैनी ने मामले की सुनवाई की तारीख 26 अगस्त तय करते हुए कहा, ‘यदि स्थगन होता है, तो इसमें एक सेकेंड का समय लगेगा, यदि नहीं होता है, तो भी इसमें एक सेकेंड का समय लगेगा। उस स्थिति में आरोपियों को जमानत के लिए अपील करनी होगी।’ मित्तल, रइया और पूर्व दूरसंचार सचिव श्यामल घोष को इस मामले में आरोपी के रूप में अदालत में तलब किया गया था। तीनों आज अदालत में उपस्थित हुए। मित्तल और रइया ने निचली अदालत द्वारा उन्हें आरोपी के रूप में तलब करने के फैसले को चुनौती दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 15:45