अधिकतर कर्मचारी बोले, बॉस सबसे खराब - Zee News हिंदी

अधिकतर कर्मचारी बोले, बॉस सबसे खराब

मुंबई : ज्यादातर कर्मचारियों का मानना है कि उनका बॉस सबसे खराब है। एक सर्वेक्षण में यह तथ्य उभरकर सामने आया है।

 

भारत सहित दुनिया के तमाम देशों के कर्मचारी मानते हैं कि उनका बॉस अप्रभावी है और उसमें सहानुभूति नहीं है। यहां तक कि उसमें नेतृत्व करने की क्षमता का भी अभाव है।

 

प्रतिभा प्रबंधन कंपनी डीडीआई की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, ‘लगभग 68 प्रतिशत कर्मचारी सिर्फ अपने प्रबंधन की वजह से नौकरी बदलना चाहते हैं, 34 फीसद का मानना है कि उनका प्रबंधक अपने काम में सक्षम नहीं है। सिर्फ 40 प्रतिशत कर्मचारियों का मानना है कि उनके बॉस ने कभी उनके स्वाभिमान को कभी ठेस नहीं पहुंचाई।’

 

सर्वेक्षण में शामिल प्रत्येक पांच में से दो कर्मचारियों, 39 प्रतिशत का कहना था कि उन्होंने सिर्फ अपने बॉस की वजह से नौकरी छोड़ी। वहीं 55 प्रतिशत का कहना था कि वे अपने बॉस की वजह से नौकरी छोड़ना चाहते हैं। सिर्फ 56 फीसद कर्मचारियों का कहना था कि उनका बॉस उनकी उत्पादकता बढ़ाने में मददगार है।

 

यह सर्वेक्षण अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, भारत, जर्मनी और दक्षिण पूर्व एशिया-मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर  में किया गया। सर्वेक्षण में 1,250 कर्मचारियों की राय ली गई है।

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपने बॉस को सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित होते हैं, 37 फीसद का कहना था कि कभी-कभी या कभी नहीं। इस तरह की भावना से किसी भी कंपनी का कारोबार प्रभावित होता है। सर्वेक्षण में एक दिलचस्प तथ्य सामने आया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा मानती हैं कि वे अपने बॉस से ज्यादा बेहतर नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं।

 

35 फीसद कर्मचारियांे ने कहा कि उनका बॉस कभी कभी उनकी कार्यस्थल की परेशानियों के बारे में सुनता है। वहीं 60 प्रतिशत का कहना था कि कई बार उनके बॉस द्वारा उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई जाती है।
एक और दिलचस्प तथ्य यह सामने आया है कि 32 फीसद पुरुष कर्मचारी मानते हैं कि उनके बॉस के व्यवहार से उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचती है। वहीं इसी तरह की राय जाहिर करने वाली महिलाओं की संख्या 17 फीसद थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 12, 2012, 15:21

comments powered by Disqus