Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 13:45
नई दिल्ली : देश में बैंक जगत की एक बड़ी हस्ती और आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने मंगलवार को कहा कि अनुकूल नीतिगत माहौल की इच्छा में निवेशक भारत में निवेश करने से कतरा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब निवेश किए जा रहे हों तो बीच में ही कायदे कानूनों में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए।
कोचर ने कहा कि घरेलू तथा विदेशी निवेशकों को भारत की विकास संभावनाओं से पूरी सहमति है लेकिन निर्णय निर्माण प्रक्रिया को तेज करना होगा। वे संकट बाद की वैश्विक अर्थव्यवस्था में वृद्धि सुनिश्चित करना विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि निवेश को गति में स्थिरता तथा दैनिक स्तर पर अधिक प्रभावी निर्णय प्रक्रिया बड़ा योगदान कर सकती है इससे निवेश का शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने आयकर कानून में पिछली तारीख से बदलाव करने की घोषणा आम बजट में की है जिसको लेकर उसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
कोचर ने अपने संबोधन में निवेश के लिए और अनुकूल माहौल बनाने पर जोर दिया। कोचर के साथ इस परिचर्चा में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा तथा आईएमएफ की प्रमुख स्टीन लेगार्द भी शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 19:15