Last Updated: Friday, May 4, 2012, 08:25
वाशिंगटन: विश्व की प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक की योजना अपने 10 फीसदी शेयरों की बिक्री कर स्वयं को 86.6 अरब डॉलर की कम्पनी बनाने की है। प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को दी गई सूचना के अनुसार कम्पनी ने प्रति शेयर कीमत 28 से 35 डॉलर के बीच तय किया है।
इस तरह प्रति शेयर औसत मूल्य 31.50 डॉलर के हिसाब से 33.7 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पर फेसबुक को 10.6 अरब डॉलर से अधिक की राशि प्राप्त होगी। शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 5.6 अरब डॉलर कम्पनी के पास जाएगा।
शेष राशि उन शेयर धारकों को मिलेगा जो अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इसमें फेसबुक के सह संस्थापक एवं सीईओ मार्क जकरबर्ग और एसेल पार्टनर्स जैसे निवेशक शामिल हैं।
औसत मूल्य के हिसाब से फेसबुक की बाजार कीमत 78 अरब डॉलर के आसपास होगा, जबकि उम्मीद जताई जा रही थी कि यह आंकड़ा 100 अरब को पार कर जाएगा।
फेसबुक की स्थापना जकरबर्ग एवं इनके साथियों ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रावास में की थी। प्रारम्भ में यह साइट कॉलेज के छात्रों के लिए थी एवं बाहरियों के लिए निषिद्ध थी। बाद में फेसबुक ने अपने दरवाजे दुनिया के लिए खोल दिए और आज 90 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ विश्व की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किं ग साइट बन गई।
फेसबुक के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में गिरावट दर्ज की गई। फेसबुक ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 2050 लाख डॉलर का लाभ कमाया था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2330 अरब डॉलर था।
सिलिकॉन वैली में फेसुबक के बाजार में उतरने की काफी समय से प्रतीक्षा की जा रही है। उम्मीद की जा रही है बाजार से धन उगाहने में फेसबुक रिकार्ड बनाएगी। इससे पहले 2004 में गूगल के आईपीओ ने उसका मूल्यांकन 23 अरब डॉलर निर्धारित किया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 13:56