Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 14:27
नई दिल्ली : अपोलो टायर्स पांच साल में वैश्विक स्तर पर विस्तार के लिए एक अरब डालर (करीब 5,545 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी।
इसमें दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी यूरोप में दो नए संयंत्र की स्थापना की योजना भी शामिल है। कंपनी केरल के कलामसेरी संयंत्र को आफ-हाइवे टायर (ओएचडी) इकाई में तब्दील करेगी। वहां का 85 फीसद माल अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया और लैटिन अमेरिका जैसे बाजारों में भेजा जाएगा। अपोलो टायर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कहा कि अगले पांच साल में हम चरणबद्ध तरीके से दो नए संयंत्र स्थापित करेंगे जिनमें से एक थाइलैंड या इंडोनेशिया में होगा और दूसरा पूर्वी यूरोप में होगा।
अगले पांच साल के निवेश के संबंध में उन्होंने कहा कि केरल और नीदरलैंड इकाई समेत अपनी सभी परियोजनाओं पर हम करीब एक अरब डालर के निवेश पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए धन क्यूआईबी और आंतरिक स्रोत से जुटाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 14:27