अप्रैल-जून में भारत में 5.5 लाख टैबलेट पीसी बिके

अप्रैल-जून में भारत में 5.5 लाख टैबलेट पीसी बिके

अप्रैल-जून में भारत में 5.5 लाख टैबलेट पीसी बिकेनई दिल्ली : देश में अप्रैल-जून, 2012 में टैबलेट पीसी की बिक्री 5.5 लाख इकाइयों की रही जिसकी अगुवाई माइक्रोमैक्स ने की। साइबरमीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने एक अध्ययन में आज यह जानकारी दी। सीएमआर की भारत त्रैमासिक मीडिया टैबलेट बाजार समीक्षा के मुताबिक, भारत में दूसरी तिमाही में 5.5 लाख टैबलेट पीसी की बिक्री दर्ज की गई, जबकि बीते साल की इसी अवधि में यह बिक्री महज 71,788 इकाइयों की रही।

इस साल जनवरी-मार्च में कुल बिक्री 3.4 लाख इकाइयों की रही। अप्रैल.जून, 2012 में सबसे अधिक टैबलेट पीसी की बिक्री माइक्रोमैक्स ने की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 18.4 प्रतिशत रही। वहीं दूसरी ओर, 13.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ सैमसंग दूसरे और 12.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल तीसरे पायदान पर रही। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 19:33

comments powered by Disqus