अब आकाश-2 छाया भारतीय बाजार में - Zee News हिंदी

अब आकाश-2 छाया भारतीय बाजार में

ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : क्या आप निराश हैं कि आपने आकाश टैब की बुकिंग नहीं करा सके? लेकिन चिंता की कोई बात नहीं। यह खबर आपकी इच्छा की पूर्ति कर सकती है।

 

आकाश टैब बनाने वाली कंपनी डेटाविंड एक नया टैब यूबीस्लैट 7+ तैयारी कर रहा है, जिसकी कीमत 2999 रूपये होगी। छात्रों संसकरण आकाश टैब के विपरित यूबीस्लैट 7+ हर जगह और हर किसी के लिए उपलब्ध होगा।

 

आकाश के उन्नत संस्करण, यूबीस्लैट  7+ टैब भारतीय बाजार में जनवरी, 2012 के अंतिम सप्ताह से उपलब्ध हो जाएगा.

 

पहले ही वेबसाइट यूबीस्लैट डॉट कॉम पर ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।

 

यूबीस्लैट 7+ टैब खरीदने को इच्छुक ग्राहक ज्यादा जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 1800.180.2180 पर कॉल कर सकते हैं।

 

First Published: Wednesday, December 28, 2011, 22:22

comments powered by Disqus