अब आपका भी घर हो सकता है डिज्नीलैंड

अब आपका भी घर हो सकता है डिज्नीलैंड

अब आपका भी घर हो सकता है डिज्नीलैंडनई दिल्ली : डिज्नी कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने आज कहा कि उसने मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी सनटेक रीयल्टी के साथ भारत में डिज्नी ब्रांड वाले घर लांच करने के लिए गठजोड़ किया है। इस भागीदारी के तहत सनटेक मुंबई में 23 एकड़ में बन रही टाउनशिप में डिज्नी की अवधारणा के अनुरूप स्विमिंग पूल, खेलने की जगह, पार्टी की जगह आदि बनाएगी।

डिज्नी यूटीवी की प्रबंध निदेशक (उपभोक्ता उत्पाद, खुदरा और प्रकाशन) रोशनी बख्शी ने कहा, ‘भारत उन पहले कुछ देशों में से है जहां हम डिज्नी अवधारणा वाले घर पेश करेंगे। हम और रीयल एस्टेट कंपनियों से बात करने की कोशिश करेंगे ताकि अपने चाहने वालों को डिज्नी ब्रांड का माहौल पेश कर सकें।’ डिज्नी अवधारणा वाले घरों में डिज्नी ब्रांड के फर्निचर, सजावटी सामान, रंग, बिस्तर से जुड़े सामान और बाथरूम से जुड़े उत्पाद होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 19:15

comments powered by Disqus