अब किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर गए

अब किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर गए

अब किंगफिशर के पायलट हड़ताल पर गए
नई दिल्ली/मुंबई : किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग हड़ताल पर गया। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन को एटीआर संचालित सभी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

दिवालियेपन की कगार पर खड़े किंगफिशर एयरलाइंस के पायलटों का एक वर्ग पिछले पांच महीनों से वेतन ना मिलने के विरोध में हड़ताल पर चला गया जिसकी वजह से एयरलाइन को अपने एटीआर संचालित उड़ान रद्द करने पड़े।
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि हड़ताल को देखते हुए प्रबंधन ने उड़ानों को बहाल करने के लिए कार्यकारी पायलटों को तैनात किया है।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों को वेतन देने में एक बार फिर असफल रहने के बाद एयरलाइन के 200 से ज्यादा पायलट हड़ताल पर चले गए। इनमें कैप्टन भी शामिल हैं। कर्मचारियों ने एयरलाइन के अध्यक्ष विजय माल्या के साथ बैठक की। लेकिन माल्या उनके वेतन को लेकर किसी तरह की प्रतिबद्धता नहीं जता सके जिसके बाद पायलटों ने काम बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई तय करने को लेकर कल मंबई में एयरलाइन के सभी कर्मचारियों जिनमें पायलट, इंजीनियर और कैबिन क्रू शामिल हैं, की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि धन की कमी का सामना कर रही एयरलाइन ने कर्मचारियों को फरवरी से वेतन नहीं दिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 10:46

comments powered by Disqus