अब जेट एयरवेज के खातों पर लगी रोक - Zee News हिंदी

अब जेट एयरवेज के खातों पर लगी रोक



दिल्ली : केन्द्रीय राजस्व विभाग ने 69 करोड़ रुपये के बकाया सेवा कर की अदायगी नहीं होने पर जेट एयरवेज के खातों पर सोमवार को रोक लगा दी। इससे पहले विभाग किंगफिशर के खातों पर भी रोक लगा चुका है।

 

दुनियाभर की एयरलाइंस की संस्था ‘आईएटीए’ के प्रबंध के तहत आने वाले जेट एयरवेज के खातों को विभाग ने सील कर दिया। वित्त मंत्रालय सूत्रों ने कहा ‘‘हमने जेट एयरवेज के आईएटीए खातों पर रोक लगा दी है। जनवरी और फरवरी के 69 करोड़ रुपये के बकाया सेवाकर का भुगतान नहीं होने पर यह रोक लगाई गई है। राजस्व विभाग ने पिछले शुक्रवार को जेट एयरवेज को नोटिस जारी किया था। इसमें एयरलाइंस को सावधान करते हुये कहा गया था कि बकाया सेवाकर का भुगतान नहीं होने की स्थिति में खातों को सील कर दिया जायेगा।

 

कंपनी को सेवाकर बकाये का भुगतान छह मार्च को करना था। हालांकि, नोटिस मिलने पर जेट ने कहा था कि वह सोमवार को भुगतान कर देगी। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा, कंपनी के किसी भी खाते को न तो सील किया गया है और न ही विभाग ने कब्जे में लिया है। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (आईएटीए) एयरलाइन कंपनियों के खातों का रखरखाव करती है दूसरी एयरलाइनों के साथ कारोबार हो सके। इसमें ट्रैवल और कार्गो एजेंट तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वेंडर भी शामिल होते हैं।

 

आईएटीए का क्लीयरिंग हाउस दूसरी विमानन कंपनियों की सेवाओं और उड्डयन संबंधी भुगतान को देखता है जबकि बिलिंग और निपटान योजना (बीएसपी) और कार्गो लेखा निपटान प्रणाली (केएएसएस) के तहत ट्रैवल और मालबुकिंग एजेंटों के जरिये हुई टिकटों की बिक्री और सामान की बुकिंग मामलों को देखा जाता है।  (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 12:49

comments powered by Disqus